आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान में पिछले दिनों से चल रहे मौसम के फेरबदल से प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई हैं। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घन्टो में जयपुर, झुंझुनू, अलवर, उदयपुर, टोंक, अजमेर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, दौसा, बूंदी, कोटा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, प्रतापगढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा जिलों के इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, इसके साथ ही जयपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर में कुछ जगह पर बारिश के साथ-साथ ओले गिर सकते हैं।इसके साथ ही प्रदेश में इस दौरान तेज हवा और आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा। आंधी-तूफान, बारिश, बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि वायुमंडल के ऊपरी स्तरों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और वायुमंडल के नीचे स्तर पर एक परिसंचरण तंत्र बना होने के कारण राजस्थान में यह मौसम बदलाव दिखाई दे रहा है। इसके चलते आने वाले 48 घंटों के प्रदेश में तेज बारिश होने की पूरी संभावना है।बता दें कि रविवार को राजस्थान के कई इलाकों में आंधी-तूफान, बारिश दर्ज की गई।