बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने आज के मैच के लिए अंतिम इलेवन में दो बड़े बदलाव किए है। खराब फॉर्म से जूझ रहे के एल राहुल की जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को भी टीम इंडिया में लिया गया है। आज के मैच में आस्ट्रेलिया की कप्तानी भी पैट सिमंस की जगह स्टीव स्मिथ कर रहे है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। इंदौर का टेस्ट जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान पक्का करना चाहेगी। आज मैच की पहली बॉल से ही कप्तान रोहित शर्मा थोड़े अनसेटल लगे,रोहित को मिशेल स्टार्क के पहले ही ओवर में दो जीवनदान मिले। समाचार लिखे जाने तक मैच के आधे घण्टे में ही टीम इंडिया के दोनों ओपनर(रोहित-गिल) पैवेलियन लौट चुके है। टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 34 रन है।
मनोज रतन व्यास