केनरा बैक बीकानेर जो की एक राष्ट्रकृत बैंक होने के साथ साथ भारत सरकार का उपक्रम है के कोटगेट स्थित ए॰टी॰एम॰ से दिनांक 25/09/2020 को ए॰टी॰एम॰ हैक करके 10000 – 10000 रुपए 9 किस्तों में निकाल लिए गए बैक द्वारा सम्बंधित थाने सिटी कोतवाली में सम्पर्क करने पर उन्होंने FIR नही की और एक ऐप्लिकेशन लेकर छोड़ दिया उक्त मामले में बैक द्वारा बार बार थाने में सम्पर्क करने के बाद भी fir दर्ज नही की गई उक्त के सम्बंध में जब केनरा बैक बीकानेर द्वारा माननीय न्यायालय ए॰सी॰जे॰एम॰ संख्या १ के सामने एक परिवाद बैक के द्वारा दर्ज करवाया गया जिसमें बैक के पक्ष में आदेश देते हुवे माननीय न्यायालय ने धारा 156(3)सी॰आर॰पी॰सी॰ में fir दर्ज करने का आदेश फ़रमाया जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू की है मामले की पैरवी बैंक की तरफ़ से अधिवक्ता रोहिताश्व व्यास ने की।