पंजाब में लगभग 36 दिनों बाद खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा से गिरफ्तार किया। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी की पुष्टी की है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अमृतपाल की ताजा तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारा में दिखा।
गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा है।डिब्रूगढ़ में उससे पूछताछ की जाएगी। आपको बता दें अमृतपाल बीते कुछ समय से खालिस्तान समर्थन को लेकर देशभर में सुर्खियों में है इसके अलावा पुलिस थाने पर हमले को लेकर भी अमृतपाल खबरों में आ गए। लगभग 36 दिनों बाद आज पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है।