कल ही दुनिया के बड़े टेक्नो ब्रांड एप्पल का पहला स्टोर भारत के मुम्बई में खुला है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने स्वयं आकर भारत में अपनी कम्पनी के पहले आउटलेट का उदघाटन किया। भारत में एप्पल का पहला स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के प्रयासों से खुला है। एप्पल ने अपना पहला स्टोर रिलायंस के मुम्बई स्थित जियो मॉल में खोला है। एप्पल ने लगभग 22 हजार वर्ग फीट में फैले स्टोर को किराए पर लिया है। एप्पल अपने नए स्टोर के लिए मुकेश अंबानी की कम्पनी को सालाना 5 करोड़ रुपए से ज़्यादा का किराया देगी। एप्पल को मुंबई में अपने पहले आउटलेट के लिए रिलायंस को हर महीने करीब 42 लाख रुपए देने होंगे।
मनोज रतन व्यास