आपणी हथाई न्यूज,करीब 7 दशक बाद बीकानेर के आम लोगों को कोटगेट रेलवे फाटक की समस्या से निजात मिलने वाली है। उतर-पश्चिम रेलवे ने कोटगेट रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है। सांखला फाटक के लिए अंडर पास पहले ही मंजूर हो चुका है। कोटगेट आरयूबी 200 मीटर लम्बा होगा। आरयूबी फड़ बाज़ार के आगे से शुरू होकर 20 मीटर कोटगेट के पहले तक बनेगा। इस प्रोजेक्ट से कोटगेट का ऐतिहासिक स्वरूप यथावत ही रहेगा। सांखला फाटक आरयूबी 204 मीटर का होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों प्रोजेक्ट के लिए 35 करोड़ रुपए पहले ही स्वीकृत कर चुके हैं। अब रेलवे की ओर से कोई मंजूरी मिलनी बाकी नही है। चुनावी साल में काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
मनोज रतन व्यास