बीकानेर के 535 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एसडीपी स्कूल के बच्चो में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल संचालकों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कक्षा 1 से 3 तक पतंग में रंग भरो कार्यक्रम, कक्षा 4 से 6 तक पंतग बनाने की प्रतियोगिता और कक्षा 7 से 10 तक बच्चो के पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
शाला व्यवस्थापक शिवकुमार बिस्सा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चो को पक्षियों को कैसे मांझे से बचाया जाए इस पर कार्यशाला भी रखी।
शाला प्रधान केशव पुरोहित, रवि पुरोहित और सीमा पुरोहित द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर बच्चो और अभिभावकों को चायनीज मांझे के बहिष्कार की शपथ दिलवाई।
विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में स्कूली बच्चों को चाइनीज मांझा से होने वाले नुकसान से अवगत करवाया गया और चाइनीज मांझा के बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य ने इधर उधर झूल रहे चाइनीज मांझे को सावधानी से नष्ट करने तथा प्रशासन का सहयोग करने की बात कही तो वहीं शिव कुमार बिस्सा द्वारा बच्चो को मांझे की डोर से बचाव हेतु कई सुझाव दिए गए उन्होंने बताया गया कि झूलते मांझे को नष्ट करना चाहिए, गाड़ी सावधानी व धीरे चलानी चाहिए ,छोटे बच्चो को गाड़ी के आगे नहीं बैठाना चाहिए, गाड़ी चलाते वक्त सिर पर हेलमेट व गले में रुमाल लगाना मांझे की डोर से दुर्घटना में कमी ला सकता है। कार्यक्रम में बेजुबान जीवो के लिए काम करने वाली संस्था परमार्थ सेवा समिति के सहायता नम्बर 7877175843 (अविनाश व्यास, श्रीधर)भी उपलब्ध करवाए ताकि मांझे से घायल पक्षियों के जीवन को बचाया जा सके।