आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में आज सुबह लगभग 11 बजे से पुष्करणा महाकुंभ का आगाज होगा। आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम 4 से 5 घण्टे के बीच चलेगा। पुष्करणा महाकुंभ में समाज की 121 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बीकानेर के एम एम ग्राउंड में ये आयोजन होगा। आयोजन में करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। 1500 लोग बीकानेर बाहर से इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आए है। पुष्करणा महाकुंभ में सामाजिक, राजनैतिक,शैक्षणिक, आर्थिक जैसे अनेक मुद्दों पर विचार किया जाएगा।एम एम ग्राउंड में लोगो के बैठने के लिए 8 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई है। गर्मी को देखते हुए जल और भोजन की भी व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की गई है।
मनोज रतन व्यास