आपणी हथाई न्यूज, 1अप्रैल से नए वित्त वर्ष में देश और राजस्थान में कुछ बदलाव नजर आएंगे। अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 92 रुपये कम हो गई है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नही किया गया है। वही सोने और ज्वेलरी पर सीमा शुल्क 20 प्रतिशत से बढ़कर 25% हो गया है। इसके साथ ही इस वित्त वर्ष में पेनकिलर, हार्ट सम्बन्धी और एंटीबायोटिक दवाएं भी अब महंगी हो गई है। वही अब सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स में ब्याज अधिक मिलेगा। हालांकि पीपीएफ और सेविंग अकांउट्स की ब्याज की कीमतों में कोई बदलाव नही हुआ है। एक अप्रैल से सोने के हॉलमार्क नम्बर में भी बदलाव कर दिया गया है। अब 6 डिजिट वाले अल्फ़ान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नही बिकेगा। इसके अलावा अब हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियों की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। वही फॉर व्हीलर्स गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कम्पनियों ने कर दी है। अब पीएफ अकाउंट से पेन कार्ड नम्बर लिंक नही होने पर 30% की जगह 20% टीडीएस में कटौती होगी। वही राजस्थान की गहलोत सरकार ने आज से महिलाओं की बस यात्रा पर 50% शुल्क की कटौती कर दी है हालांकि यह स्किम वॉल्वो बस पर लागू नही होगी । वही प्रदेश के किसानों को 1800 यूनिट और आम आदमी को 100 यूनिट निशुल्क बिजली मिलेगी। वही प्रदेश में अब चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लाख तक का इलाज निशुल्क मिलेगा। अब हर माह मिलने वाली न्यूनतम पेंशन 750 से बढ़ाकर 1000 प्रतिमाह कर दी है। वही प्रदेश के गरीब आम वर्ग को फायदा पहुचाने के उद्देश्य से गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा जिसकी कीमत फिलहाल 1 हजार रुपये से पार है।