कल बीकानेर के एम एम ग्राउंड में पुष्करणा महाकुंभ का आयोजन हुआ। हजारों की संख्या में पुष्करणा समाज के लोगों ने इस सामाजिक आयोजन में शिरकत की।बीकानेर के अलावा पुष्करणा समाज के लोग फलौदी,दिल्ली,जोधपुर,जयपुर, कोलकाता जैसे अनेक स्थानों से पुष्करणा महाकुंभ के लिए आए। समाज की 151 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें 30 महिलाएं भी सम्मिलित थी।कल के पुष्करणा महाकुंभ के मुख्य हाईलाइट्स निम्न बिंदु और व्यक्ति रहे।
फलौदी के महेश व्यास की चर्चा पूरे महाकुंभ में दिनभर होती रही। महेश व्यास फलौदी से बड़ी मात्रा में गाड़ियों का जमावड़ा लेकर महाकुंभ में आए थे।
कल महाकुंभ में अनेक प्रबुद्ध जनों ने मंच के माध्यम से अपनी बात रखी,लेकिन लोग चर्चा बी डी कल्ला,पूर्व सरपंच राम किशन आचार्य, बेसिक कॉलेज के राम जी व्यास,पत्रकार मधु आचार्य और डॉ राहुल हर्ष के भाषणों की ही करते रहें।लगभग 5 घण्टे तक नॉन स्टॉप मंच संचालन कर कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित भी सुर्खियों में रहे।कल के महाकुंभ में लगभग सभी वक्ताओं का जोर समाज के युवाओं से प्रशासनिक सेवा में जाने पर रहा।महाकुंभ को सफल बनाने के पीछे कर्मचारी नेता महेश व्यास, परशुराम राम सेवा समिति के अध्यक्ष नव रतन व्यास(पप्पू पुलिस) की महती भूमिका रही।
महाकुंभ में EWS आरक्षण का कोटा बढाने पर भी बात हुई,पुष्करणा समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व ज्यादा मिले, इस पर भी मंथन हुआ।
मनोज रतन व्यास