भारतीय चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है। देश में अब नेशनल पार्टियों की संख्या मात्र 6 रह गई है। भाजपा,कांग्रेस के अलावा अब देश में आप,नेशनल पीपुल्स पार्टी,बसपा और सीपीआई (एम) समेत 6 ही राष्ट्रीय पार्टी है। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की टीएमसी, शरद पवार की एनसीपी और सीपीआई ने नेशनल पार्टी का दर्जा वापिस ले लिया है। केजरीवाल की आप को गुजरात विधानसभा चुनाव में 13 फीसदी मत प्रतिशत मिला था। राष्ट्रीय पार्टी बनने की एक शर्त देश के चार राज्यों में 6 फीसदी से ज्यादा मत प्रतिशत प्राप्त करना होता है। आप को इससे पूर्व दिल्ली,पंजाब और गोवा में 6 फीसदी से ज्यादा मत मिल चुके है।
मनोज रतन व्यास