आपणी हथाई न्यूज,पंजाब में करीब 7 दशक तक लोगों की बादल पसंद रहें पंजाब के 5 बार क पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आज 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया ये भी जा रहा है कि बादल कोरोना से भी संक्रमित थे। बादल एक प्रशासनिक अफसर बनना चाहते थे मगर अकाली दल के नेता करतार सिंह से प्रभावित होकर राजनीति में आ गए। बादल के नाम सबसे युवा मुख्यमंत्री और सबसे बुजुर्ग मंत्री का रिकॉर्ड भी है। वही बादल ने सरपंच बनकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का दी निधन हो चुका है वही बादल के बेटे सुखबीर सिंह और बहू हरसिमरत कौर अभी भी राजनीति में सक्रिय है बादल कई दशकों तक पंजाब की राजनीति का हम चेहरा रहे वह शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख रहे जो सिखों के प्रतिनिधित्व की बात करती है। वही हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी का भी साथ अकाली दल ने समय-समय पर दिया।