मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन श्याम रंगीला पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। कॉमेडियन श्याम रंगीला पर यह जुर्माना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा जंगल सफारी का वीडियो बनाते समय वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने की वजह से लगा है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर काफी चर्चा में रहे हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री और वीडियो बना कर काफी लोकप्रिय हुए हैं। ताजा मामला ऐसे ही उनके वीडियो को लेकर है।
श्याम रंगीला अपने एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जंगल सफारी करते नजर आ रहे हैं इस वीडियो में जंगल में गाड़ी से नीचे उतरकर अपने हाथ से वन्य जीव नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाते नजर आए जो वन अधिनियम 1953 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन है।
इस बात को लेकर श्याम रंगीला को वन विभाग द्वारा नोटिस थमाया गया था।इसके बाद श्याम रंगीला कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर में पेश हुए और अपनी गलती के लिए माफी मांगी और जुर्माना राशि भरी।