आपणी हथाई न्यूज,रीट मेंस के रिजल्ट का इंतज़ार अब और भी लम्बा हो गया है। पहले इस महीने आने की घोषणा की गई थी,फिर कहा गया कि मई माह के पहले पखवाड़े में शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी हो जाएगा। अब कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा है कि रीट का परिणाम मई माह तक भी नही जारी हो पाएगा। अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हजारों की संख्या में आई आपत्तियों के निस्तारण में यूं ही अधिक वक्त लग रहा है।
अब कम्प्यूटर ऑपरेटर, सूचना सहायकों की हड़ताल के कारण रिजल्ट में और भी देरी होगी। रीट मेंस का परिणाम जून तक भी आ जाएगा इसकी कोई गारंटी नही है। 48 हजार पदों के लिए परिणाम के बाद भी दस्तावेज सत्यापन में कम से कम दो माह और लगने है, इसलिए रीट के अभ्यर्थियों को नियुक्ति अगस्त तक भी मिलने की उम्मीदें कम है। रीट के परिणाम में हो रही देरी से राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं में काफी आक्रोश है और सरकार से जल्द परिणाम जारी करने की मांग कर रहे है।
मनोज रतन व्यास