आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधानसभा क्षेत्र से विधायक सचिन पायलट प्रदेश की राजनीति में लगातार सुर्खियों में है। बीते दिनों पायलट पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस और अनशन कर सुर्खियों में आए थे। पायलट द्वारा अनशन किए जाने को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी विरोधी गतिविधि माना था, रंधावा की प्रतिक्रिया के बाद यह माना गया कि अब सचिन पायलट पर कोई कार्रवाई हो सकती है।
सचिन पायलट लगातार अपने मुद्दों को लेकर मुकर रहे हैं इससे पहले पायलट ने 25 सितंबर को होने वाली घटना के संबंध में भी अनुशासनहीनता की कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। आज सचिन पायलट ने शाहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर कहा कि वसुंधरा शासन में हुए भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अनशन करके किसी का विरोध नहीं किया, किसी पर आरोप नहीं लगाए मैंने भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए इस बात पर अनशन किया था। इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि,
‘अभी हफ़्ता हो गया है कोई कार्रवाई हुई नही है”