आपणी हथाई न्यूज,पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को गोपनीय सूचना भेजने के आरोप में जयपुर की सीआईडी इंटेलिजेंस टीम ने आईएस आई के दो स्थानीय एजेंट रतन खान 52 वर्ष और पारु राम 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पैसों के लालच में दोनों आरोपी प्रतिबंध स्थानों की वीडियो और फोटोग्राफ्स लोकेशन तथा अन्य गोपनीय सूचना पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे। इस मामले में लंगों की ढाणी धारवी कला निवासी रतन खान और चिमाणियो की ढाणी शोभाला जैतमाल निवासी पारु राम को जासूसी गतिविधियों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी निरंतर संपर्क बनाए रखने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया। रतन खान साल 2012 से नियमित पाकिस्तान में रह रहे अपने रिश्तेदार से मिलने के बहाने पाकिस्तान जाता रहा है और वहां पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में आया और सोशल मीडिया ट्रेनिंग के बाद उन्हें खुफिया जानकारी भेजने लग गया।
वही बाड़मेर में नागाणा कवास स्थित मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात बॉर्डर होमगार्ड बाबूराम टर्मिनल व उसके आसपास स्थित अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों के फोटोग्राफ्स वीडियो और लोकेशन पाकिस्तान एजेंसी की महिला हैंडलर के हनी ट्रैप और पैसों के लालच में मोबाइल फोन से तैयार कर सोशल मीडिया पर भेज रहा था जिसकी एवज में प्रोग्राम को कई बार पैसों का भुगतान भी किया गया।