राव बीकाजी संस्थान के द्वारा इस वर्ष के राव बीकाजी अवार्ड के लिए नामों की घोषणा कर दी गई है। राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि कल नागरी भंडार में संस्थान की बैठक हुई। संस्थान के महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने कहा कि इस वर्ष 17 विभूतियों को बीकानेर नगर स्थापना के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार समारोह 22 अप्रैल को राव बीकाजी की प्रतिमा स्थल परिसर में होगा।
कार्यक्रम के संयोजक प्रह्लाद सिंह मार्शल ने बताया कि इंटरनेशनल शूटर वेदिका शर्मा को करनी माता अवार्ड,जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य और साहित्यकार नदीम अहमद नदीम को राव बीकाजी अवार्ड,शायर जाकिर अदीब को रावत कांधल जी अवार्ड,लेखिका डॉ कृष्णा आचार्य को सुरजमाल सिंह राजस्थानी अवार्ड,पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी शर्मा को पंडित विद्याधर शास्त्री अवार्ड,डॉ पंकज जोशी को अमरकीर्ति अवार्ड,चित्रकार राम भादाणी और पर्वतारोही सैयद मुश्ताक अली को बीकाणा अवार्ड दिया जाएगा।
मनोज रतन व्यास