
आपणी हथाई न्यूज,हरियाणा के सबसे युवा विधायक और बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई की सगाई IAS ऑफिसर परी बिश्नोई के साथ कल बीकानेर के पास मुकाम धाम स्थित के नजदीकी रिसोर्ट में हुई। 30 साल के भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट से MLA) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के पौत्र है। भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई भी बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष है। आईएएस परी बिश्नोई मूल रूप से बीकानेर की ही है और फिलहाल सिक्किम में उनकी पोस्टिंग है। भव्य बिश्नोई भी विदेश के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षित है।
मनोज रतन व्यास