जयनारायण व्यास कालोनी के सेक्टर दो में स्थित महाराणा प्रताप पार्क में योगसाधक विनोद जोशी के सानिध्य में चल रहे निःशुल्कयोग प्रशिक्षण शिविर दिनांक 30 अप्रैल रविवार से 7 मई रविवार तक का समापन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी के मुख्य आतिथ्य में पक्षियों की जल सेवा हेतु पालसियए लगा सम्पन्न हुआ । योगसाधक विनोद जोशी ने सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कराये योगाभ्यास के पूरे प्रोटोकॉल , नियम व सावधानियों की जानकारी देते हुए नियमित योग केन्द्र संचालित करने हेतु योगसाधक गुरदयाल डांग, अरविन्द प्रताप सिंह,श्रीमती कमला,श्रीमती उर्मिला का धन्यवाद ज्ञापित किया।सुनीता का परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण होने पर मुख्य अतिथि डॉ गुंजन सोनी द्वारा सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डॉ गुंजन सोनी ने श्वास रोगों में योग के लाभ बताए साथ ही विश्व हास्य दिवस की बधाई देते हुए योग एवं हंसी को दिनचर्या बनाने का आव्हान किया । योग शिविर संयोजक गुरदयाल डांग ने बताया कि योग शिविर के दौरान हृदय, मधुमेह, एवं श्वास रोगों आश्चर्य जनक लाभ हुआ है । अब प्रतिदिन प्रातः छः बजे से ही नियमित योग कक्षा संचालित करने का विश्वास दिलाया। योग शिविर सम्पन्न होने अवसर पर समिति अध्यक्ष के के मेहता, राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, पूर्व कोषाधिकारी गौरीशंकर रांकावत, कमल गुरेजा, पुरषोत्तम शर्मा, राजकुमार मदान, सपना लेकर , रीता तनेजा, शीला डांग, मंजू राजपुरोहित, नीलम मेहता,राज चुग आदि ने योगाभ्यास के पश्चात पक्षियों के लिए पालसिये लगा हास्यासन के साथ सम्पन्न हुआ।