Bikaner News : रात आई आंधी में पोल से टकराया ट्रोला, बड़ा हादसा टला - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Home बीकानेर Bikaner News : रात आई आंधी में पोल से टकराया ट्रोला, बड़ा हादसा टला

Bikaner News : रात आई आंधी में पोल से टकराया ट्रोला, बड़ा हादसा टला

Bikaner News : रात आई आंधी में पोल से टकराया ट्रोला, बड़ा हादसा टला

आपणी हथाई न्यूज, सोमवार रात आई आंधी के बीच रानीबाज़ार क्षेत्र में एक ट्रोला पोल से टकरा गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार तेज चली आंधी के बीच सूरज टॉकीज सिनेमा के सामने लगे एक पोल से ट्रोला टकरा गया। हालांकि इसमें ड्राइवर को कोई नुकसान नही पहुंचा। वही गनीमत ये भी रही कि ट्रोला ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में नही आया अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।