आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर में बीते 2 सालों में नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा पीला पंजा चलाकर अतिक्रमियो के कब्जे से करोड़ों रुपए की सरकारी संपत्ति मुफ्त करवाई गई इसके अलावा बीकानेर के मुख्य मार्गो और मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाकर यातायात सुचारू कर आमजन को राहत दी गई। बीकानेर के बाजारों एवं मुख्य मार्गो के बाद अब पीला पंजा रिहायशी कॉलोनियों में बने अवैद्य रैम्प,सीढ़ियों और चौकियों पर चलेगा।
बीकानेर में अब नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत आवासीय एवम व्यवसायिक योजनाओं में क्रयशुदा भूखण्ड पर बने अवैद्य रैम्प,सीढ़ियों और चौकियों पर पीला पंजा चलेगा।इसके लिए नगर विकास न्यास द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
नगर विकास न्यास की जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतुरिया कॉलोनी, सार्दुल गंज, सार्दुल कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर आदि कॉलोनियों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अगले कुछ दिनों में हो सकती है।
चुनावी साल में चलेगा पीला पंजा
नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत आवासीय एवम व्यवसायिक योजनाओं में
क्रयशुदा भूखण्ड पर बने अवैद्य रैम्प,सीढ़ियों और चौकियों पर पीला पंजा चलाने की तैयारी को लेकर बड़ा सवाल यह है कि क्या इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नगर विकास न्यास अपनी इस कार्यवाही को पूरा कर पाएगी क्योंकि इस साल के अंत में होने वाले चुनावों से पहले इस कार्यवाही को लेकर न्यास पर राजनीतिक दबाव बन सकता है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी साल में न्यास का पीला पंजा चलेगा या राजनीतिक दबाव के आगे पीला पंजा अपने घुटने टेक देगा।