आपणी हथाई न्यूज, शिक्षा विभाग में दो दिन पहले हुए घटनाक्रम के बाद अब दो आरएएस अधिकारियो को एक आईएएस के पद पर जो काम होता है उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरअसल दो दिन पहले रीट नकल मामलें के आरोपी अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा को प्रमोशन मिल जाने के मामलें ने तूल पकड़ा और शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल पर इसकी गाज गिरी, नतीजतन सरकार ने गौरव अग्रवाल को एपीओ कर दिया। इस मामले में तीन अन्य कार्मिकों पर बर्खास्त की कार्रवाई हुई। बरहाल अब आईएएस अग्रवाल की जगह अतिरिक्त निदेशक के रूप में काम कर रहे । रचना भाटिया और अशोक कुमार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक और प्रारंभिक निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि ये दोनों पहले से ही अतिरिक्त निदेशक का काम देख रहे थे। जल्द ही विभाग इस पद पर नए आईएएस अधिकारी को बिठायेगा। फिलहाल तो गौरव अग्रवाल पदस्थापन की प्रतीक्षा में है।
राज्य सरकार ने प्रमोशन मामलें में हुई गड़बड़ के बाद रचना भाटिया को जांच सौंपी थी। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर ही 3 कार्मिक सस्पेंड हुए है।