शहर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में बना सार्वजनिक पेशाब घर अब सुविधा की बजाए आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।साफ सफाई एवं रखरखाव के अभाव के चलते सार्वजनिक पेशाब घर गंदगी से भरा रहता है जिससे आस-पास के क्षेत्र में बदबू फैली रहती है।
रोटरी क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के चलते बनाए गए इस सार्वजनिक पेशाब घर का इस्तेमाल आसपास के दुकानदार व आम राहगीर करते हैं लेकिन निगम द्वारा सफाई व्यवस्था ना होने की वजह से सार्वजनिक पेशाब घर में और उसके आसपास गंदगी के ढेर पड़े रहते हैं जिसके चलते आमजन सार्वजनिक पेशाब घर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।
इस सार्वजनिक पेशाब घर के ठीक पास में एक चौपटा बना हुआ है यहां पर किसी की मृत्यु होने के बाद बैठक होती है। आसपास खाली गंदगी और बदबू के चलते लोगों को यहां पर बैठने में भी काफी परेशानी होती है। सार्वजनिक पेशाब घर से महज चंद कदम दूर ही पार्षद सेवा केंद्र भी बना हुआ है बावजूद इसके यह समस्या लगातार बनी हुई है।