आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर की साइबर क्राइम टीम ने साइबर फ्रॉड मामले में त्वरित कार्यवाही कर एक पीड़ित के खाते से निकले रुपयों को रिफंड करवा दिया है।
मामलें के अनुसार बारह गुवाड़ चौक के रहने वाले महेंद्र रंगा ने बताया कि उसके एसबीआई एकाउंट से 94 हजार रुपये का फ्रॉड हो गया हठाज। जिस पर सैल प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र के नेतृत्व में कांस्टेबल सत्यनारायण द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स और यूपीआई को ट्रेस किया गया और अमॉन्ट को होल्ड करवा दिया गया। 4मई को महेंद्र रंगा के खाते में 85 हजार रिफंड होने के मैसेज आया तो महेंद्र रंगा ने सीआरसी के कार्यालय आकर बीकानेर पुलिस को धन्यवाद दिया।