आपणी हथाई न्यूज,राजस्व विभाग द्वारा बीकानेर हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए 24.75 हेक्ट. भूमि निःशुल्क आवंटित करने की अनुमति प्रदान की गयी है। इस मुहिम को लेकर बीकानेर के कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और शिक्षा मंत्री कल्ला भी लंबे समय से प्रयासरत थे। बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार से संभाग के औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास को पंख लगेंगे इससे संभाग का औद्योगिक विकास के साथ साथ भामाशाहों का बीकानेर सुगमता से आगमन हो सकेगा और बीकानेर का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा । बीकानेर के बहुत से प्रवासी उद्यमी भारत के विभिन्न राज्यों में अपना व्यवसाय कर रहे हैं इन प्रवासी उद्यमियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/सेमिनारों के दौरान बीकानेर में व्यवसाय करने की मंशा जाहिर की जाती रही है साथ ही प्रवासी भामाशाहों के बीकानेर में अनेक ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो बीकानेर के चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में जिले के ही नहीं पूरे संभाग के नागरिकों के हित में है | अब एयर कनेक्टिविटी मिल जाने से व्यापारी, उद्यमी व भामाशाह अपनी जन्मभूमि के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकेंगे ।