आपणी हथाई न्यूज,लंबे इंतजार के बाद भारत के लोगों को टेस्ला की इलेक्ट्रॉनिक कारें मिल सकती है। अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कम्पनी टेस्ला के अधिकारियों ने कल दिल्ली में भारत सरकार के अफसरों से भेंट की। टेस्ला जल्द ही भारत मे अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकती है। केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी की टेस्ला से यही मांग थी। पहले टेस्ला अपनी गाड़ियों पर इम्पोर्ट ड्यूटी 100 फीसदी से 40 फीसदी करने की मांग कर रहा था,भारत सरकार ने कई दफा टेस्ला की इस मांग को ठुकरा दिया।
टेस्ला भी भारी इम्पोर्ट ड्यूटी के कारण भारत के बाज़ार में नही उतरी। अब एलन मस्क भारत में ही प्लांट लगा रहे है तो फिर टेस्ला को भारत सरकार भारी छूट भी दे सकती है।पीएम मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जा रहे है,मस्क के प्लांट लगाने की योजना इसी दौरे से जोड़कर देखी जा रही है।
मनोज रतन व्यास