आपणी हथाई न्यूज, बीते कुछ दिनों पहले ही केदारनाथ और बद्रीनाथ चार धाम यात्रा शुरू हुई थी। इस बीच एक बार इस खबर से चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इस खबर से झटका लग सकता है।
अब तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य में खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। आने वाले 4 दिनों में आईएमडी ने ओलावृष्टि, तेज आंधी तूफान और ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। इसी के चलते चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 3 मई तक बंद कर दिया गया है। आपकों बता दे कि 18 अप्रैल से ही केदारनाथ धाम में रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है।
वही रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने आने वाले यात्रियों से अपील की है कि सुरक्षा को देखते हुए यात्री जहा पर है वही रुके,हिमालयी क्षेत्रों में भारी हिमपात की आशंका है इस समय यात्रा करना खतरनाक हो सकता है।