आपणी हथाई न्यूज, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एशिया कप की मेजबानी लगभग छीन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप में शामिल होने वाले देश हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट में भागीदारी को तैयार नही है। हाइब्रिड से अर्थ है अलग-अलग देशों में एशिया कप का आयोजन होने से है। भारत पहले ही पाकिस्तान में एशिया कप खेलने की मनाही कर चुका है। पाक बोर्ड भारत के मैच दूसरे देशों में करवाने को राजी था,लेकिन सदस्य देश इस विचार से सहमत नही थे। अभी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाक के हाथ से एशिया कप जाने की आधिकारिक घोषणा नही की है, लेकिन पाक मीडिया एशिया कप हाथ से जाने की खबरें चला रहा है। भारत मे इस साल अक्टूबर में वन डे वर्ल्डकप का आयोजन होना है, इसलिए एशिया कप की मेजबानी के लिए श्रीलंका-बांग्लादेश दावा कर रहे है। पाकिस्तान बार बार भारत के एशिया कप में न आने पर वर्ल्डकप में भारत न जाने की धमकी देता रहा है, लेकिन वन डे वर्ल्डकप आईसीसी इवेंट होने के कारण पाकिस्तान चाहकर भी ऐसा नही कर सकता है।
मनोज रतन व्यास