आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान की आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने जारी कर दिया। आठवी बोर्ड का रिजल्ट तो यूं 94 फीसदी से ज्यादा रहा है लेकिन ग्रेड A पाने वाले विधार्थी सिर्फ 7 फीसदी ही है। 44 फीसदी छात्रों को C ग्रेड मिला है। रिजल्ट को लेकर अभिभावकों में रोष है वही शिक्षा विशेषज्ञ वास्तविक मूल्यांकन की बात कह रहे है। सिर्फ 7 फीसदी विधार्थी ही 86 फीसदी से ज्यादा लाने के काबिल है, बस इसी बात पर अभिभावकों को शिकायत है।
ग्रेड A 86 से 100 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को मिलता है।51 से 70 फीसदी अंक वाले छात्रों को ग्रेड C मिलता है, जिनकी संख्या 44 फीसदी है, यही बात कई लोगो को अखर रही है।33 फीसदी से कम वालो को E ग्रेड भी मिला है और उन बालकों को सप्लीमेंट्री पेपर भी देना होगा। पिछले साल तक फेल न करने का नियम था,इस सेशन से छात्रों को फेल भी किया जा सकता है। सप्लीमेंट्री में भी फेल हुए तो ऐसे छात्रों को नवमीं में प्रमोट नही किया जाएगा। आठवीं बोर्ड में राज्य में कुल 13 लाख के करीब विधार्थी शामिल हुए थे।
मनोज रतन व्यास