आपणी हथाई न्यूज,आज हुए आईपीएल के पहले मैच में धोनी की टीम 200 का स्कोर बनाने के बावजूद पंजाब से हार गई। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए। पंजाब की टीम ने बेहद ही रोमांचक मैच की आखिरी गेंद पर 3 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। चेन्नई की ओर से कॉन्वे ने 92 रनों की पारी खेली वही पंजाब की ओर से लिविंगस्टन ने 40 और प्रभसिमरन सिंह ने 42 रन बनाए। चेन्नई अपने ही घर मे 200 के स्कोर को पहली बार डिफेंड नही कर पाई।
आईपीएल का दूसरा मैच राजस्थान और मुम्बई के बीच में खेला गया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए। मुम्बई इतने बड़े स्कोर को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुम्बई की ओर से कैमरून ग्रीन ने 44 और सूर्यकुमार यादव ने 55 और टिम डेविड ने 45 रन बनाए। राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 62 गेंदों पर 124 रन बनाए। अंतिम ओवर में मुम्बई की ओर से टिम डेविड ने 3 छक्के लगाकर मैच 20 ओवर में जीता दिया।
मनोज रतन व्यास