आपणी हथाई न्यूज, भारत में चल रहे आईपीएल सीजन 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था मगर तेज बारिश के चलते नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच खेला नहीं जा सका। हालांकि मैच के आयोजकों द्वारा फाइनल मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे घोषित नहीं किया गया था। आनन-फानन में मैच ना हो पाने के कारण अगले दिन को रिजर्व डे घोषित किया गया ।
सोमवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भी बारिश का साया लगातार मंडरा रहा है अगर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाता है तो आयोजकों का कहना है कि सुपर ओवर से मैच का निर्णय होगा। अगर बारिश के चलते सुपर ओवर भी नहीं हो पाते हैं तो यह ट्रॉफी गुजरात टाइटंस के खाते में जाएगी क्योंकि अंक तालिका के हिसाब से गुजरात शीर्ष पर है।