जन सेवा समिति जैसलमेर द्वारा आठवां नेत्र जांच केंद्र नाचना में शुरू कियागया ।समिति के प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया कि समिति का आठवां “गजरो देवी सोनी नेत्र जांच केंद्र” नाचना में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रचारक बाबाजी नंदलाल जोशी के सानिध्य मे समाजसेवी सांगीदान मौसूण(सोनी) एवं समाजसेवी उगमसिंह आसकंद्रा के कर कमलों से हुआं।
यह केंद्र नाचना गांव के सरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद मौसूण(सोनी) व जैसलमेर के द्वारकादास मेढ सोनी परिवार द्वारा जनहित में समर्पित किया जा रहा है।
आदर्श विद्या मन्दिर नाचना के अध्यक्ष नारायण सिंह सत्याया ने बताया कि अब हर रविवार को नाचना गांव मे नेत्र जांच केंद्र में नेत्र संबंधित व्याधियों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा।मोतियाबिंद से चयनित रोगियों के जैसलमेर में लगने वाले शिविर मे नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।समिति के अध्यक्ष डॉ दाऊलाल शर्मा ने अपील की की इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर लाभ लें। मांगी लाल टावरी ने बताया किअब तक ज़िले में 22हजार लोगों लैंस प्रत्यारोपण किया गया है।2लाख लोगों का नेत्रों की जांच परामर्श व दवाई, चश्मा निशुल्क किया गया है।