आपनी हथाई न्यूज़,राष्ट्र की राजनीति के प्रमुख चेहरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने आज एनसीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। शरद पवार की पार्टी एनसीपी वर्तमान में महाराष्ट्र के महा विकास आघाडी गठबंधन का हिस्सा है। शरद पवार ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि,’मेरे साथियो, मैं NCP के अध्यक्ष पद का छोड़ रहा हूं लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं सार्वजनिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। मैं पुणे, बारामती, मुंबई, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में हूं, आप लोगों के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा। लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए मैं हर वक्त काम करता रहूंगा। लोगों का प्यार और भरोसा मेरी सांसें हैं। जनता से मेरा कोई अलगाव नहीं हो रहा है। मैं आपके साथ था और आपके साथ आखिरी सांस तक रहूंगा। तो हम लोग मिलते रहेंगे। शुक्रिया।’
आपको बता दें शरद पवार ने 1999 में कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी पार्टी का गठन किया था। पार्टी के गठन के समय से ही शरद पवार एनसीपी के अध्यक्ष रहे हैं। शरद पवार अपनी राजनीतिक रणनीति के लिए जाने जाते हैं शरद पवार के इस्तीफे के साथ ही एनसीपी अध्यक्ष पद के नए उम्मीदवार को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है।