आपणी हथाई न्यूज,महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाटकीय घटनाक्रम आज तीन बाद समाप्त होने वाला है। तीन दिन पूर्व अपनी किताब के लॉन्च पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। इस्तीफे से पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष था,पार्टी के बड़े नेता पवार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने को कह रहे थे। 15 सदस्यों की एक कमेटी बनाकर पवार के इस्तीफे पर मंथन किया। पवार पहले ही कह चुके थे कि वे कमेटी का निर्णय स्वीकार करेंगे। कमेटी ने पवार को ही अध्यक्ष पद पर बने रहने का सुझाव दिया है। जल्द ही पवार के करीबी नेता प्रफुल्ल पटेल पवार के NCP चीफ बने रहने की घोषणा कर सकते है। महाराष्ट्र के सियासी हलकों में पवार का इस्तीफा ड्रामा भतीजे अजित पवार को अपनी ताकत दिखाने और उन्हें साइडलाइन करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
मनोज रतन व्यास