कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात को लेकर छिड़े घमासान के बीच अब राजस्थान में भी बजरंग दल को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि यह लोग जय श्री राम का नारा लगाकर बड़े से बड़ा अपराध कार्य कर देते हैं तो कांग्रेस पार्टी इनको छूट नहीं देगी।
आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल के बययन को राजस्थान में बजरंग दल के बैन का संकेत मान रहे है। हालांकि मंत्री मेघवाल ने साफ तौर पर बजरंग दल के बैन की कोई घोषणा नहीं की बल्कि उन्होंने कहा कि बजरंग दल के बैन को लेकर उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री बैठकर चर्चा करेंगे और उसके बाद फैसला लिया जाएगा।वही बजरंग दल के मामले पर प्रतापसिंह खचारियावस ने कहा कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कुछ नहीं है, भाजपा फालतू के आरोप लगाती है।