आपणी हथाई न्यूज,कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने आज शपथ ले ली है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने भी आज शपथ ली। इसके अलावा सिद्धारमैया सरकार के 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ के बाद कांग्रेस ने जो 5 चुनावी वादे किए थे ,वो आज ही पहली केबिनेट मीटिंग में मंजूर कर दिए गए।
कांग्रेस की कर्नाटक सरकार बेरोजगार स्नातक युवाओं को हर माह 3000 और डिप्लोमा कोर्स किए हुए को 1500 रुपए देगी।कर्नाटक के हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।हर बीपीएल कार्ड के परिवार को हर महीने दस किलो चावल दिया जाएगा।
कर्नाटक सरकार की रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त में सफर करने की सुविधा मिलेगी।
हर घर की महिला प्रमुख को 2000 रुपए महीना दिया जाएगा।
मनोज रतन व्यास