आपणी हथाई न्यूज, आखिरकार कांग्रेस आलाकमान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलझ करवाने में कामयाब हो गया है। आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर 4 घण्टे तक मीटिंग चली,मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद रहे। 4 घण्टे की लंबी मीटिंग के बाद कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल पायलट और गहलोत के साथ मीडिया के सामने आए। पायलट-गहलोत ने कुछ भी नही कहा लेकिन वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान का अगला विधानसभा चुनाव पायलट और गहलोत की लीडरशिप में लड़ा जाएगा। पायलट और गहलोत को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी,इसकी जानकारी आज साझा नही की गई।
मनोज रतन व्यास