आपणी हथाई न्यूज़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान दौरे के दौरान आबू रोड में विशाल जनसभा को संबोधित किया और राजस्थान में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सभी विकास कार्यों के लिए मैं राजस्थान के सभी निवासियों को बधाई देता हूं।राजस्थान जितना विकास करेगा,उतना ही देश के विकास को गति मिलेगी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है,राजस्थान जितना विकसित होगा भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेवाड़ की धरा पर महाराणा प्रताप के शौर्य भामाशाह के समर्पण और पन्नाधाय के त्याग को भी याद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा।
प्रधानमंत्री ने आज राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विचार रखे और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बात की इस दौरान जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना संबोधन शुरू कर रहे थे तभी सभा स्थल पर मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत थोड़े असहज नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद लोगों से शांत रहने की अपील करते नजर आए।