आपणी हथाई न्यूज, 25 सितंबर को आयोजित हुई शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज परिणाम जारी कर दिया है । सामान्य श्रेणी के 4899 पदों पर 3435 अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है वही अनुसूचित क्षेत्र में के 643 पदों पर महज 147 अभ्यर्थी ही फाइनल सिलेक्शन तक पहुंच पाए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डॉक्यूमेंट की कमी के चलते 878 अभ्यर्थियों को 12 सीट जारी किए जिन्हें 7 दिनों में एक बार फिर अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने का मौका दिया जाए।
आपको बता दें कि 25 सितंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 5546 पदों पर शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी प्रदेश के 53234 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाएं थे।
फिलहाल जारी हुई फाइनल कटऑफ में सामान्य की कट ऑफ 269. 77 ओबीसी की 175.8889 ईडब्ल्यूएस की 184.55 एमबीसी की 184.555 ऐसी एससी 165.09 एसटी की 165.09 रही है।
रिजल्ट देखने के लिए आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट rrsmasb.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते है