आपणी हथाई न्यूज,रीट अभ्यर्थियों के लिए परिणाम दो चरणों मे जारी हो सकता है। रीट लेवल वन का परिणाम 23 मई 2023 से 31 मई के बीच जारी हो सकता है। वही लेवल 2 का परिणाम जून माह के प्रथम सप्ताह में जारी हो सकता है। रीट लेवल वन में कुल 21 हजार पद है,वही लेवल 2 के लिए कुल 27 हजार पद आरक्षित है। दस्तावेज सत्यापन के लिए दोगुने अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा। जुलाई-अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने की उम्मीद है। रीट लेवल वन में तो पिछले साल हजारों युवाओं को नियुक्ति मिल भी गई थी,लेकिन लेवल टू में नियुक्ति लगभग 5 सालों के बाद होगी।
मनोज रतन व्यास