आपणी हथाई न्यूज,सवा लाख से ज्यादा दर्शक अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के सीजन 16 की आखिरी गेंद होने का साँसे रोककर रात को लगभग पौने दो बजे इंतज़ार कर रहे थे। आखिरी गेंद होने के ठीक पहले बिग स्क्रीन धोनी नजर आते है, जो नजर झुकाएं मैदान की ओर नही देख रहे थे और जब अंतिम गेंद गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा ने की तो चेन्नई के गुजराती प्लेयर रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को आईपीएल का पांचवां खिताब जीता दिया। सनद रहे पिछले सीजन में धोनी की CSK अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी।
मैच के बाद सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायुडू अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नही रख सके और मैदान पर ही उनके नैनों से खुशी के आँसू छलक पड़े। कल ही रायुडू ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी।
मैच के स्कोरकार्ड की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए,साहा ने 54 और गिल ने 39 रन बनाए।गुजरात की पारी के बाद बारिश के कारण फाइनल मैच दो घण्टे बाधित रहा। फिर डकवर्थ लुइस के नियम से 15 ओवर में चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई को ओपनिंग जोड़ी गायकवाड़-कॉन्वे ने शानदार शुरुआत दी। 5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 60 के पार चला गया। फिर गुजरात के नूर मोहम्मद ने एक ओवर में कॉन्वे-गायकवाड़ को आउट कर मैच में रोमांच भर दिया। चेन्नई अंत तक लड़ती रही,चेन्नई की ओर से रहाणे ने 27,रायुडू ने 19,शिवम दुबे ने नाबाद 32,गायकवाड़ ने 26,कॉन्वे ने 47 और जड़ेजा ने मैच जिताऊ बेशकीमती 16 रन बनाए। जड़ेजा ने 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर सिक्स और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को आईपीएल खिताब जीता दिया।
41 साल के धोनी फाइनल में जीरो पर आउट हुए। धोनी पूरे सीजन घुटनों में दर्द की वजह से निचले क्रम में बल्लेबाजी करते रहे। शायद धोनी का यह आखिरी आईपील हो। फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच कॉन्वे रहे। आईपीएल 2023 का इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड यशस्वी जायसवाल को मिला। ग्लेन मैक्सवेल को 183 की स्ट्राइक रेट की वजह से स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला। शुभमन गिल को गेमचेंजर ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला।
मनोज रतन व्यास