आपणी हथाई न्यूज,आरबीआई द्वारा 2000 रुपए के नोट वापिस लौटाने के आदेश के बाद देश के आम लोग काफी चिंता में है। आम लोगों की इन्हीं चिताओं को आज देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दूर कर दिया है। स्टेट बैंक द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को 2000 रुपए का नोट बदलने के लिए कोई फॉर्म नही भरना होगा और न ही कोई आई डी प्रूफ देना होगा।
देश के किसी भी बैंक की कोई भी शाखा में एक बार में 2000 के नोट आप बदला सकते है, इसके लिए आपका बैंक में खाता होना भी कोई जरूरी नही है। आप बैंक के काउंटर पर सीधे जाकर आसानी से 2000 रुपए के नोट बदला सकते है। बैंक ने सभी लोगो से 30 सितंबर तक नोट चेंज करवाने का आग्रह किया है। नोट बदलने के लिए बैंक आपसे किसी भी तरह का शुल्क भी नही लेगा।
मनोज रतन व्यास