आपणी हथाई न्यूज,देश को आज नया संसद भवन मिल चुका है नई संसद को लेकर मोदी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर रहे आज पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान के साथ इस संसद का शुभारंभ किया इस नए भवन में लोकसभा के लिए 588 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है हालांकि इस उद्घाटन समारोह से विपक्ष में पूरी तरह से किनारा कर लिया है।
नई संसद भवन में पीएम मोदी ने पूरे विधि विधान से पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान लोकसभा के सभापति ओम बिरला भी नरेंद्र मोदी के साथ संसद भवन के उद्घाटन में हो रहे पूजा हवन में साथ में बैठे थे।
उद्घाटन समारोह की पूजा हवन के बाद पीएम मोदी संगोल के सामने दंडवत करते हुए कैमरे में कैद हुए और संसद भवन में सैंगोल की स्थापना के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के अधीनम संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया आपको बता दें कि इस नई संसद भवन के निर्माण में देश के अलग-अलग राज्यों से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है जिसमें महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जयपुर से अशोक प्रतीक मंगवाया गया है वही नागपुर से सागौन की लकड़ी राजस्थान के सर मथुरा से सेंड स्टोन यूपी के मिर्जापुर से कालीन और अगरतला से बांस की लकड़ी मंगवाई गई है।