आपणी हथाई न्यूज,1 मई से है बड़े बदलाव देश में देखने को मिलेंगे आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ चीजों में 1 मई से बदलाव होने जा रहे हैं इन बदलावों में अब आपके मोबाइल पर आने वाले इस पर कॉल से आपको छुटकारा मिल जाएगा देश की तीन प्रमुख नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जिओ एयरटेल और वोडाफोन स्पेम कॉल और मैसेज को रोकने के लिए अपने सिस्टम में फिल्टर लगा दिए हैं कंपनियां दावा कर रही है कि एआई मदद अब इस पर मैसेज और कॉल को नेटवर्क पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा।
वहीं टाटा मोटर्स ने अब अपनी प्रमुख गाड़ियों की कीमतों में जीरो पॉइंट 6% की बढ़ोतरी कर दी है यह दूसरी दफा है जब 2023 में टाटा ने अपनी कीमतें बढ़ाई है अब टाटा की टियागो पंच अल्टरोज नेक्शन और सफारी की कीमतों में इजाफा हुआ है।
दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1856.50 पैसे हो गई है वही कोलकाता में 1960.50 मुंबई में उन 1808.50 और चेन्नई में 2021.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा हालांकि घरेलू गैस की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। कुल मिलाकर अब कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹171 50 पैसे सस्ता हो गया है।
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने एटीएम से जुड़े नियमों में बदलाव किया है अब अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको ट्रांजैक्शन फेल हो जाने पर ₹10 चार्ज देने होंगे।
शिर्डी में म्यूचल फंड कंपनियों से कहा है कि जो लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करें उनका केवाईसी पूरा हो यानी अब निवेशक केवाईसी की वॉलेट से ही अपना निवेश कर सकते हैं।
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पर अब सभी केटेगरी को मिलाकर 1 महीने की बिलिंग साइकिल में अधिकतम ₹5000 का कैशबैक मिलेगा पहले इस केटेगरी में अधिकतम ₹10000 का कैशबैक मिलता था इसके अलावा कॉल कंपलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा कार्ड होल्डर को नहीं मिल पाएगी।