आपणी हथाई न्यूज,श्रीडूंगरगढ़ के रीडी गांव के एक किसान रेवंत राम पुत्र इंद्र इमारत नाथ के साथ लाखों रुपए की ठगी हो गई है । दरअसल पीड़ित को गांव के कुछ लोगों ने कहा था कि तेरे खेत में खजाना है बस इसी के चलते पीड़ित ने गांव के लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के कुछ लोगों से संपर्क साध लिया जिसके बाद ठगी का फिर शुरू हो गया। पीड़ित से धन निकालने की एवज में 28 लाख रुपए की लोगों ने बारी बारी ठगी कर ली।
ठगों ने पीड़ित को ये भी कहा कि धन को निकालने के लिए भूत प्रेत बाधा बन रहे है। इसके लिए बड़ी क्रिया करनी होगी जिसके बाद ही धन को बाहर निकाला जा सकता है।इस दौरान पीड़ित दिल्ली के कुतुब मीनार के पास स्थित एक दरगाह भी जा कर आया था जहां पर उसने ठगों को 17 लाख 86 हजार 786 रुपए भी दिए। ठगों द्वारा एक रात पीड़ित रेवतराम के खेत में गड्ढा खोदकर लोहे की पेटी और मिट्टी का कलश रखवाया गया और पीड़ित से 7 दिन बाद इसे खोलने का कहा गया जब पीड़ित ने 7 दिन बाद इस पेटी को खोला तो उसके अंदर मिट्टी का कलश और एक सांप निकला। पीड़ित कुछ समझ पाता उससे पहले वह अपने लाखों रुपए खेत में छिपे खजाने को निकालने के चक्कर में गंवा चुका था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।