आपणी हथाई न्यूज :बुधवार को नहरबंदी तो खत्म हो गई है मगर आमजन को पानी के लिए अभी थोड़ा सा और इंतज़ार करना पड़ेगा। आज से हरिके बैराज से पानी शुरू हो जाएगा जिसकों बीकानेर तक आने में अभी पांच दिन और लग जाएंगे। बीकानेर के शोभासर और बीछवाल जलाशयों में पानी पहुँचने के बाद से एक दिन के अंतर वाली पानी की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और आम आदमी को सामान्य तरीके से जलापूर्ति होगी। बीकानेर में 5 जून तक पानी पहुँचने की स्थिति बनी हुई है। जिसके एक या दो दिन बाद पानी मिलना शुरू होगा।
गुरुवार को हरिके बैराज से शुरू हुआ पानी सबसे पहले श्रीगंगानगर पहुंचेगा जिसके बाद हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर,नागौर और बाड़मेर और जैसलमेर को पानी मिलना शुरू होगा।