आपणी हथाई न्यूज,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे के बाद मिस्र की यात्रा पर रवाना हो गए है। अमेरिका के दौरे पर यूएस प्रेसिडेंट के स्टेट विजिट के अलावा मोदी की मुख्य नजर दुनियाभर की बड़ी कम्पनियों को भारत में निवेश करने के लिए राजी करना था।
इसी दिशा में मोदी दुनिया की टॉप बड़ी कम्पनियों के सीईओ से वन टू वन मिले और मोदी को इन मीटिंग्स का फायदा भी मिला है। भारतवंशी गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने मोदी से भेंट के बाद ऐलान किया कि गूगल भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
पिचई ने कहा कि अब भारत के डिजिटलीकरण में सहयोग करेंगे। गूगल जल्द अहमदाबाद में डेवलप हो रही गिफ्ट सिटी में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगी।
अमेजन के सीईओ एंडी जैसी से भी मोदी ने मुलाकात की। जैसी ने भी भारत में 26 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की।
अमेजन भारत में अब तक 11 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुकी है और निकट भविष्य में 15 बिलियन डॉलर का निवेश और करेगी। सिर्फ अमेजन और गूगल से ही मोदी लगभग 3 लाख करोड़ का विदेशी निवेश भारत में लाने में कामयाब हो गए है।
मनोज रतन व्यास