आज शाम बीकानेर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। पुरानी जेल रोड स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ के मंदिर से शाम 6:15 बजे रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ के जयघोष के साथ प्रारंभ होगी। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मे तीन रथ होंगे जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा विराजमान होंगे। बीकानेर में हर वर्ष आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं आज शाम रथ यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ की महा आरती होगी।
आयोजन से जुड़े बजरंग तंवर ने बताया कि रथ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रथयात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है उसको देखते हुए यातायात व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है।
भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि रथयात्रा पुरानी जेल रोड से कोटगेट, केईएम रोड, चौतीना कुआ होते हुए रतन बिहारी पार्क परिसर स्थित रसिक शिरोमणी मंदिर पहुंचेगी, यहां ठाकुरजी का भव्य स्वागत होगा। और अगले नौ दिनों तक भगवान जगन्नाथ सुभद्रा और बलभद्र रसिक शिरोमणि मंदिर में ही विराजित रहेंगे।