आपणी हथाई न्यूज़,माह के अंतिम दिन को नो टोबैको डे के रूप में मनाते हुए सभी तंबाकू और पान विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखी यानि आज जिले में तंबाकू बंदी रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के आह्वान पर सभी पान मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा प्रतिमाह आखरी दिवस नो टोबेको डे के रूप में मनाते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। जहां कहीं दुकान खुली मिलने की सूचना प्राप्त हुई डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता के नेतृत्व में दल द्वारा चालान काटने व बंद कराने की कार्यवाही की गई। दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार व श्रवण वर्मा तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार रविंद्र सिंह शेखावत द्वारा कोट गेट के अंदर पान वाले की दुकान पर चालान काटा तथा समझाइश कर दुकान को बंद करवाया। इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में पान व डेयरी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 मई से 31 जुलाई तक टोबैको फ्री यूथ कैंपेन जारी है जिसमे तंबाकू निषेध पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।