आपणी हथाई न्यूज,अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने मेनिफेस्टो की तीसरी कसम भी जल्द पूरी कर सकती है। सनद रहे भाजपा के एजेंडे में बरसों से धारा 370,राम मंदिर और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दे रहे है। पीएम मोदी धारा 370 कश्मीर से हटा चुके है, राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है और अब बारी यूनिफॉर्म सिविल कोड की है।
पीएम मोदी की केंद्र सरकार एक बार फिर इस साल की 5 अगस्त को संसद की पटल पर समान नागरिक संहिता का बिल ला सकती है। मोदी को 5 अगस्त से खासा लगाव है। 5 अगस्त 2019 को मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटवाई थी। उसके बाद 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी।
एक बार फिर से 5 अगस्त की तारीख को मोदी इतिहास रच सकते है। 5 अगस्त को आगामी संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार समान नागरिक संहिता बिल लाकर अपने तीनो एजेंडे पूर्ण कर सकती है। मोदी सरकार समान नागरिक संहिता बिल लाने को कटिबद्ध है और उसी दिशा में इन दिनों रायशुमारी और बिल की ड्राफ्टिंग हो रही है।
मनोज रतन व्यास